पलवल: राष्ट्रीय राजमार्ग -19 पर ट्रक ड्राइवरों ने लगाया जाम

पलवल: राष्ट्रीय राजमार्ग -19 पर ट्रक ड्राइवरों ने लगाया जाम
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: राष्ट्रीय राजमार्ग -19 पर ट्रक ड्राइवरों ने लगाया जाम


पलवल, 2 जनवरी (हि.स.)। ट्रक ड्राइवरों ने हिट एंड रन मामले में केंद्र सरकार के नए कानून के प्रावधानों को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर मुंडकटी थाना के निकट जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। जिन्होंने ट्रक चालकों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। ट्रक चालकों की हड़ताल से फल, सब्जी, दूध व अन्य सामानों की सप्लाई प्रभावित हो रही है।

ट्रक चालकों ने बताया कि दुर्घटना के बाद यदि वे नए कानून के अनुसार मौके पर रूके तो वहां उन्हें भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ेगा । भीड़ में कौन उन पर हमला कर दे। इसका जिम्मेदार कौन होगा और यदि वे भागते है तो उन्हें कठोर सजा होगी। जिसने उनकी चिंता बढ़ा दी है। हादसा कोई भी जानबूझ कर नहीं करता, लेकिन हादसा होने पर बड़े वाहन को ही कसूरवार ठहराया जाता है। ऐसी स्थिति में उनका ड्राइवरी करना खतरे से खाली नहीं है। जब तक कानून में बदलाव नहीं होगा, वे ट्रकों को नहीं चलाऐंगे। ट्रकों की हड़ताल के चलते पेट्रोल पंपों पर तेल की आपूर्ति बाधित हो रही है।

कानून में बदलाव तक हडताल जारी

हाईवे पर जाम लगाकर खड़े ट्रक चालकों का कहना था कि वे जब तक अपने ट्रकों को नहीं चलाऐंगे जब तक सरकार कानूनों में बदलाव नहीं करेगी या उन्हें राहत नहीं देगी। जाम की सूचना मिलने पर मौक पर मुंडकटी थाना सहित अन्य थानों की पुलिस व अधिकारी पहुंच गए और जाम लगा रहे ट्रक चालकों को समझा-बुझाकर कर जाम को खुलवा दिया। लेकिन करीब दो घंटे रहे जाम के कारण हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लबीं लाइनें लग गई। एक जनवरी से शुरू हुई ट्रकों की हड़ताल का असर दो जनवरी मंगलवार को ही बाजार में देखने को मिलने लगा है। फल, सब्जी, दूध व अन्य जरूरी सामानों के दामों में वृद्धि होने के संकेत मिलने लगे है। जिससे आम लोगों के जीवन पर भी असर पड़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

Share this story