पलवल :ट्रैक्टर चालक ने युवक को कुचला, मौके पर मौत
पलवल, 19 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में दिल दहलाने वाला मामला मंगलवार को सामने आया है। ट्रैक्टर चालक ने पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ड्राइवर यमुना नदी से रेती चोरी करके लेकर आ रहा था। पुलिस को देखते ही उसने ट्रैक्टर भगा लिया। हसरपुर थाना पुलिस ने मरने वाले युवक के भाई की शिकायत पर ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव मीरपुर कौराली निवासी भगवत ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 18 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे वह अपने भाई निरंजन के साथ गांव में बने पंचायती शौचालय में शौच कर अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान रास्ते में यमुना नदी से रेती चोरी कर कुछ ट्रैक्टर आ रहे थे। उसी दौरान गश्त करते हुए पुलिस आ गई। भगवत ने बताया कि ट्रैक्टर के ड्राइवर ने पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर दौड़ा दिया। उसी दौरान ट्रैक्टर ने भाई निरंजन को टक्कर मार दी। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर बिना रुके फरार हो गया। वह तुरंत अपने भाई को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भगवत ने आरोप लगाया कि उनके गांव में यमुना नदी से रेती चोरी कर रोजाना करीब 14 ट्रैक्टर गुजरते हैं। थााना प्रभारी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की गाड़ी देखकर ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर को तेज रफ्तार से चलाकर लाया और उसके भाई को टक्कर मार दी। उसे पता चला की ट्रैक्टर चालक काशीपुर गांव निवासी रविंद्र था।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।