पलवल: गेहूं की फसल निकालते समय ट्रैक्टर में शॉर्ट सर्किट से हुआ ब्लास्ट
पलवल, 7 अप्रैल (हि.स.)। पलवल में गेहूं की फसल निकालते समय ट्रैक्टर में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आगने का मामला रविवार को सामने आया है। ट्रैक्टर की टंकी ने आग पकड़ने के कारण जबरदस्त ब्लास्ट हुआ, जिससे ट्रैक्टर पूरी तरह जलकर राख हो गया। गनीमत रही इस आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फॉयर बिग्रेड की टीम और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार भैंडोली गांव निवासी किसान अमरचंद ने अपने खेतों पर गेहूं के लॉक को ट्रैक्टर-मशीन से निकाल रहा था। फसल निकालने के बाद जब वह ट्रैक्टर को बंद करने के लिए गया तो ट्रैक्टर की वायरिंग में अचानक शार्ट-सर्किट होने से आग लग गई। आग को बुझाने के लिए उन्होंने आस-पास पड़ी मिट्टी से प्रयास किया, लेकिन आग बुझने की बजाए तेज होती चली गई और देखते ही देखते पूरे ट्रैक्टर ने आग पकड़ ली। आग को बढ़ती देख किसान व उसका पूरा परिवार ट्रैक्टर से दूर हो गया। आग लगती देख गांव के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए और आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। लेकिन आग ट्रैक्टर की तेल की टंकी में पहुंच गई और जबरदस्त ब्लॉस्ट होते ही आग ट्रैक्टर के टायरों में लग गई और ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी।
आग को बढ़ती देख उन्होंने फॉयर बिग्रेड व 112 पर कॉल कर दी। जिसके कुछ देर बाद मौके पर फॉयर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंच गई, लेकिन तब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। आग से ट्रैक्टर व निकाल भूसा पूरी तरह जल गए, लेकिन आग से किसान व उसके परिवार का कोई नहीं झुलसा। खबर लिखे जाने तक कोई भी जनहानि नहीं हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।