पलवल: गाडियों के पार्ट निकाल कर बेचने वाले 3 तीन चोर गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
पलवल, 12 जनवरी (हि.स.)। पलवल-फरीदाबाद से चोरी की गाड़ियों को कम पैसों में खरीदकर गाडियों को अलग-अलग हिस्सों में काटकर उनके स्पेयर पार्ट्स को कम रुपयों में बेचने के आरोप में शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि मुख्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी के अनुसार दी गई जानकारी के अनुसार टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि जिला नूंह के रीठट गांव निवासी अजरूदीन अपने अन्य साथी जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) के सुरवारी गांव निवासी जीतू, जाब गांव निवासी संदीप व संतोष के साथ मिलकर पिछले काफी दिनों से फरीदाबाद व पलवल से चोरी शुदा गाड़ियों को कम रुपयों में खरीद कर उनके पार्टस को अलग-अलग कर बेचते है। फिलहाल आरोपी नेशनल हाईवे-19 पर सराय गांव में एक खाली प्लाट में बनाई गई वर्कशॉप में चोरी की गाड़ी को काट रहे है।
वैगनआर कार को टुकडों में काटते मिले। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर छापेमारी की तो वहां एक खाली प्लाट में चार व्यक्ति हाथों में औजार लेकर एक वैगनआर कार को टुकडों में काटते हुए दिखाई दिए। पुलिस को अपनी ओर आती देखे आरोपी वहां खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिस ने भागते हुए जीतू, संदीप व संतोष को काबू कर लिया, जबकि एक व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया।
भागने वाले का नाम पता जिला नूंह के रीठट गांव निवासी अजरूदीन है। जिसकी तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है। जिस गाड़ी को आरोपी काट रहे थे, उसके बारे में साइबर सेल की मदद से पता किया तो वह गाड़ी एचआर 51-बीआर 4710 है। जो साधू ऑटो पार्ट्स प्राइवेट लिमिटेड निवासी प्लाट नंबर-84 सsक्टर-25 फरीदाबाद के नाम मिली। गिरफ्तार आरोपियों से जब कार के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में वर्कशॉप मालिक अजरूदीन ही बता सकता है।
मुंडकटी थाना प्रभारी धर्मेंद्र ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त गाड़ी के चोरी होने का मुकदमा मुजेसर थाना फरीदाबाद में दर्ज है। पुलिस ने गाड़ी व उसके काटे गए पार्ट्स को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।