उत्तरप्रदेश के गो तस्करों से पलवल पुलिस ने 3 गायों का मुक्त करवाया
पलवल, 21 फ़रवरी (हि.स.)। पलवल में उपमंडल हथीन के उटावड़ थाना पुलिस की सूझ-बूझ के चलते उत्तरप्रदेश से नूूंह लाई जा रही तीन गौवंशों को वध होने से बचा लिया। उटावड़ थाना पुलिस ने सूचना के बाद एक पिकअप गाड़ी का पीछा किया और नूंह में वध के लिए ले जाई जा रही गायों को मुक्त कराया। गौ तस्कर पुलिस से घिरा हुआ देखकर गाड़ी को मौके पर छोड़ कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक को मौके पर दबोच लिया। गुरुवार को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान जिला गौतमबुद्ध नगर (उत्तरप्रदेश) के याकूबपुर गांव निवासी ओमप्रकाश के तौर पर हुई है। आरोपी गौ तस्करी का मुख्य आरोपी है और पहले भी कई बार गौ तस्करी कर चुका है। थाना प्रभारी ने बुधवार को बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पिकअप गाड़ी व उसमें से तीन गौ वंश को बरामद किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि वे गौवंश को कहां से लेकर आते है और किसे सप्लाई करते है। पुलिस ने पिकअप से आजाद कराई तीनों गौवंश को बहीन गांव स्थित कान्हा गौशाला में भिजवा दिया।
थाना प्रभारी टेक सिंह का कहना है कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही, ताकि उसके फरार हुए दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जा सके। उनका कहना है कि इलाके में गौवध का धंधा पनपने नहीं दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।