पलवल: पुलिस पर गोली चलाने वाले तीन गौ तस्कर पकड़े, बाल-बाल बचे दो हवलदार
पलवल, 14 अप्रैल (हि.स.)। रविवार को गौ तस्करों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर फायर करने का मामला सामने आया है। इसके बाद वे भागने के लिए गंदेनाले में कूद गए। पुलिस ने खुद को बचाते हुए तीन तस्करों को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि एक भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए गौतस्करों से पुलिस ने एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस व एक खाली खोल के अलावा क्रेटा गाड़ी बरामद की है। सिटी थाना में इन पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ है।
पलवल सिटी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई उपदेश ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। उसी समय मुखबिर ने सूचना दी कि उटावड़ निवासी शरीफ, हामिद, शमशाद व जैकम उर्फ फितना गोकशी का थंधा करते हैं। ये अपने पास अवैध हथियार रखते है। आरोपी सफेद रंग कि क्रेटा कार में सवार होकर गायों की तलाश में गंदे नाले पर घूम रहे हैं। सूचना पर बताए गए रास्ते पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार उसी दौरान एक क्रेटा कार आती दिखाई दी । पुलिस ने गाड़ी को रुकते ही घेराबंदी की तो कार से 4 व्यक्ति एक साथ उतर कर भागने लगे। एक ने कहा कि गोली मारो। इसके बाद 2 जनों ने पुलिस पर सीधी गोली चला दी।इसमें एक गोली हवलदार यशवीर के कान के पास से निकली तथा दूसरी गोली हवलदार रविंद्र के सिर के ऊपर से बालों को छूते हुई निकल गई। दोनों पुलिस कर्मचारी बाल-बाल बचे।
इसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो वे चारों गंदे नाले में कूद गये। इनमें से एक व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया, जबकि तीन को पुलिस कर्मियों ने मौके पर दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में क्रेटा गाड़ी का चालक उटावड़ निवासी हामिद व साथी शमशाद व शरीफ थे।
पुलिस के अनुसार तलाशी में शरीफ के पास एक देसी कटा चार जिंदा कारतूस, एक खाली खोल बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों ने भागने वाले का नाम उटावड़ निवासी जैकम उर्फ फितना बताया। पुलिस टीम फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। शहर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।