पलवल: किसान के घर में लाखों का सामान व खेत में खड़ा ट्रैक्टर चोरी
पलवल, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के गांव धतीर में चोरों ने एक किसान के घर को निशाना बनाते हुए लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने गांव को निशाना बनाते हुए जहां एक किसान के खेतों में खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली को चोरी कर लिया,वहीं एक मकान से ताला तोड़कर नगदी व लाखों रुपए के जेवरात चुरा लिए। पुलिस ने मंगलवार को पीड़ितों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार धतीर गांव निवासी सीताराम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह ड्यूटी से घर लौटा तो उसकी पत्नी पड़ोस से दूध लेकर वापस घर पहुंची। मकान के मुख्य गेट के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था और अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। अलमारी से 60 हजार रुपए, सोने की चेन, एक जोड़ी कुंडल, एक जोड़ी टॉप्स, एक अंगूठी व चांदी के पाजेब गायब थे। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में गांव के ही तीन लोगों के नाम दिए हैं। जिन पर चोरी का शक जताया है। क्योंकि इन्हें घर के आसपास घूमते हुए देखा गया था।
गदपुरी थाना प्रभारी राजबीर ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि कलवाका गांव निवासी हेमराज ने दी कायत में कहा है कि वह अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली को खेतों में शेड में खड़े करके गांव में घर आया हुआ था। उसी दौरान चोरों ने शटर को खोलकर अंदर से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी कर लिए और फरार हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।