पलवल : मंदिर के ताले तोड़कर दान पात्रों से उड़ाई नकदी, सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए

पलवल : मंदिर के ताले तोड़कर दान पात्रों से उड़ाई नकदी, सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए
WhatsApp Channel Join Now
पलवल : मंदिर के ताले तोड़कर दान पात्रों से उड़ाई नकदी, सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए


पलवल, 7 फरवरी (हि.स.)। पलवल के जवाहर नगर कैंप स्थित प्राचीन श्री सनातन धर्म मंदिर में मंगलवार की रात कुछ लोगों ने दान पात्रों के ताले तोड़कर नकदी चुरा ली। चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी ले गए। कैंप थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

जानकारी के अनुसार श्री सनातन धर्म मंदिर के प्रधान उत्तम चंद नारंग (बालू) ने बुधवार को पुलिस को लिखित शिकायत दी है कि मंदिर के पुजारी मंगलवार देर शाम पूजा-अर्चना कर ताले लगाकर घर चले गए। रात में किसी समय चोरों ने पहले मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ा, फिर बरामदे और मंदिर के अंदर जाने के लिए ताले तोड़े। चोर तीन तालों को तोड़कर मंदिर पहुंचे और अंदर रखे पांच दान पात्रों के ताले तोड़ कर दान की रकम ले कर भाग गए। मंदिर प्रबंधन कमेटी ने सुरक्षा के लिए चारों तरफ लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी चोरी कर ले गए। बुधवार सुबह जब पुजारी मंदिर में आरती करने पहुंचे, तो उन्हें घटना की जानकारी मिली।

पुलिस जांच अधिकारी विजयपाल ने बताया कि मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से चोरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर दान की रकम बरामद कर ली जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story