पलवल: दिन में घर बंद होने पर नकदी और आभूषण की चोरी

पलवल: दिन में घर बंद होने पर नकदी और आभूषण की चोरी
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: दिन में घर बंद होने पर नकदी और आभूषण की चोरी


पलवल, 29 जनवरी (हि.स.)। पलवल में दिनदहाड़े एक बंद मकान को निशाना बनाकर चोरों ने लाखों रुपए के सोने के आभूषण और नकदी चोरी करने का मामला सोमवार को सामने आया है। परिवार उस समय घर का ताला बंद कर किसी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार शिव विहार कॉलोनी निवासी ममता देवी, पत्नी नरेश कुमार ने पुलिस को शिकायत में कहा है कि वह परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर किसी कार्यक्रम में गई थीं। उसी दौरान दिन के करीब पौने 2 बजे घर में पीछे से चोर ताला तोड़कर अंदर घुस गए। आरोप है कि चोर उनके घर से 84 हजार रुपए की नकदी और 1.66 लाख रुपए की एक सोने की चैन, एक टीका, 4 जोड़ी कुंडल, 4 अंगूठी चोरी कर ले गए। पीड़िता ने जब घर आकर देखा तो उसने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने सोमवार को बताया कि मौके का लेकर जायजा लिया और मामला दर्ज किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story