पलवल: किसान हितैषी है वर्तमान सरकार: विधायक प्रवीण डागर
पलवल, 23 दिसंबर (हि.स.)। विधायक प्रवीण डागर ने शनिवार को गांव मंडकोला, कानौली व स्यारोली में सेम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 84 बोरवेल लगाने के कार्य का नारियल फोडक़र विधिवत शुभारंभ किया।
विधायक प्रवीण डागर ने कहा कि हथीन विधानसभा क्षेत्र के गांव मंडकोला सहित गुरूगाम नहर के आस-पास के लगभग 20 गांवों की हजारों एकड़ जमीन पिछले 20-25 साल से सेम से लगातार पीडि़त रही है, जिससे हमारा किसान बिल्कुल बर्बाद हो गया। जहां पिछली सरकारों ने किसानों के बार-बार कहने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया था।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग से हमारे 64 बोरवेल पहले सुचारू हालत में हैं, जिनसे लगभग 3 से 4 हजार एकड़ जमीन का सुधार हो चुका है और किसानों के चेहरे खेतों में फसल देखकर खुश हैं। आज उनके द्वारा लगभग 6 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से 84 बोरवेल के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है, जो गुरुग्राम नहर के आस-पास मंडकोला, कानौली, स्यारोली, खेड़ली जीता, रीबड, मढनाका, अकबरपुर नाटौल, बिघावली, जैनपुर आदि गांवों के जंगल में लगाए जा रहे हैं। जल्द ही इनका कार्य पूरा कर किसानों को सम्पूर्ण रूप से सेम की समस्या से निजात दिला दी जाएगी। इस अवसर पर गांव मंडकोला में देवी, ब्लाक समिति हथीन के वाइस चेयरमैन सुमेर सिंह, हसनपुर के सरपंच राजू शर्मा, नरेंद्र डागर, धर्म मेंबर, छिद्दा मेंबर, हरकिशन, जग्गी, जीवनलाल, नरेश डागर, गांव कानौली के सरपंच सूबे, बच्चू, लेखी, नरेंद्र, बैंदा, गांव स्यारोली के जिले, जीतू, राजमल, महेश खेड़ली व सिंचाई विभाग के अधिकारीगण एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।