पलवल: अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का मिलेगा सीधा लाभ: विधायक दीपक मंगला

पलवल: अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का मिलेगा सीधा लाभ: विधायक दीपक मंगला
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का मिलेगा सीधा लाभ: विधायक दीपक मंगला


पलवल: अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का मिलेगा सीधा लाभ: विधायक दीपक मंगला


पलवल, 6 दिसंबर (हि.स.)। लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ स्कीमों का लाभ देना सरकार की प्राथमिता है। सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को भी सरकारी की प्रत्येक योजना का लाभ सीधा पहुंचे, इसी मकसद को पूरा करने के लिए सरकार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम को आरंभ किया है। विधायक दीपक मंगला बुधवार को गांव धतीर में संकल्प यात्रा के स्वागत में आयोजित किए गए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक समिति पलवल के चेयरमैन भगत सिंह घुघेरा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल भी मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि इस यात्रा में एलईडी वैन जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लोगों के बीच जाकर सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत करवा रही हैं। इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से विभाग भी सरकारी सेवाओं व योजनाओं की पहुंच लोगों तक बनाने और सरकार की सेवाओं व योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को उसके घर द्वार पर देने के लिए विभाग संकल्प यात्रा के साथ अपनी-अपनी स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं से अवगत करवाने के संग उन्हें मौके पर ही लाभान्वित भी कर रहे हैं। इस मौके पर विधायक दीपक मंगला ने ग्रामवासियों को विकसित व आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपना हर संभव योगदान देने का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा लगाई गई नमो दीदी ड्रोन की उडान का परिक्षण करने के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा लोगों को लाभ देने के लिए लगाई गई स्टॉलों पर जाकर अवलोकन कर जानकारी भी हासिल की। इन कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभपात्र ग्रामीण महिलाओं नामत: धतीर गांव की रेखा, अतरचटा गांव की सुंदरवती व ममता को गैस चूल्हे भी वितरित किए। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं नामत: धतीर गांव की पिंकी, ओमबती, जंगम द्वारा उत्कृष्टï कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story