पलवल : केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व वंचित व्यक्तियों तक शत प्रतिशत पहुंचाना मोदी की गारंटी वाली गाडी का उद्देश्य : केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर

पलवल : केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व वंचित व्यक्तियों तक शत प्रतिशत पहुंचाना मोदी की गारंटी वाली गाडी का उद्देश्य : केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर
WhatsApp Channel Join Now
पलवल : केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व वंचित व्यक्तियों तक शत प्रतिशत पहुंचाना मोदी की गारंटी वाली गाडी का उद्देश्य : केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर


पलवल, 28 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश व प्रदेश के हर गांव, शहर, नगर में आगामी 25 जनवरी 2024 तक जाएगी। इसका उद्देश्य है कि पात्र व्यक्तियों तक केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत पहुंचे। मौके पर ही लोगों की समस्या का समाधान हो। यह बात केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने होडल खंड के गांव सीहा में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्वागत में कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, एसडीएम रणवीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, तहसीलदार संजीव नागर भी मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाएं देने का भी कार्य हो रहा है। लोगों की बीमारियों की जांच साथ-साथ की जा रही है। उन्होंने कहा कि समय पर जांच होने से बीमारी का पता चल जाए तो ईलाज जल्दी संभव हो जाता है।कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर सरकार की गारंटी वाली गाडी का यही लक्ष्य है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक वंचित पात्र व्यक्ति को मिले। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत करीब 8 करोड़ लोग अपना ईलाज निशुल्क करवा चुके हैं, हस्पतालों को इन मरीजों के ईलाज पर खर्च की गई करीब एक लाख करोड़ रुपए की धनराशि का सरकार ने वहन किया है।

देश के हर नगर व शहर में दस हजार प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले गए हैं, ताकि आमजन मानस को सस्ते दामों पर दवाएं उपलब्ध हो सकें। इन जन औषधि केंद्रों पर मार्किट से 80 प्रतिशत कम रेट पर दवाएं मिलती हैं, जिनसे जनता के करोड़ों रुपए की बचत हो रही है। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री ने उत्कृष्टï कार्य करने वाले स्कूली बच्चों, महिलाओं, कलाकारों व खिलाडिय़ों को सम्मानित किया और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की पात्र महिलाओं को गैस कनैक्शन भेंट किए। इस अवसर पर डीएसपी सुरेश भडाना, कृषि उपनिदेशक डा. बाबूलाल, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के उपनिदेशक डा. चंद्रभान सोनी, बीडीपीओ नरेश शर्मा, जिला पार्षद कुलवीर देशवाल, उमेश गुदराना, सरपंच मिनाक्षी, अजीत, मर्रोली के सरपंच महेश, राजपाल सहित गांव के मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story