पलवल : जनता की शिकायतों का तत्परता से समाधान करना जनसंवाद का उद्देश्य: राजेश नागर
पलवल, 25 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों से वन टू वन मिलकर उनकी समस्याओं को सुनने और उनकी हरेक परेशानी को दूर करने की पहल शुरू की है। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सभी विधायक विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले गांवों में जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। यह बात तिगांव के विधायक राजेश नागर बुधवार को होडल खंड के गांव मर्रोली में ग्रामीणों से संवाद करते हुए कही। इस दौरान उनके साथ विधायक जगदीश नायर तथा बीजेपी जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया भी मौजूद रहे।
विधायक राजेश नागर ने बुधवार को गांव मर्रोली के साथ-साथ डकोरा, सराय, तुमसरा, मित्रोल में भी ग्रामीणों के बीच जाकर संवाद किया। लोगों से उनकी परेशानी को जाना और इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया। उन्होंने ग्राम पंचायत सराय द्वारा सरकारी स्कूल को अपग्रेड कराने की मांग पर कहा कि नॉम्र्स पूरे होने पर स्कूल को अपग्रेड कर दिया जाएगा। वर्ष 2014 से अब तक वर्तमान सरकार द्वारा गांवों के लिए किए गए कार्यों की जानकारी रखना तथा गांवों की शिकायतों व समस्याओं को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष पहुंचाकर जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का समाधान करना जनसंवाद कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने एकाएक गांवों में वर्तमान में किए जा रहे विकास कार्यों से जनता को अवगत करवाया।
विधायक राजेश नागर ने डकोरा में ग्रामीणों की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए कहा कि शिवधाम में बिजली, पानी, लाइट व शैड का निर्माण करवाया जाएगा। जोहडों की खुदाई जल्द करवा दी जाएगी। उन्होंने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को उन समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्राम पंचायतों ने भी गांवों में मूलभूत सुविधाओं के लिए मांगपत्र भी सौंपे। जनसंवाद कार्यक्रम में एसडीएम रणवीर सिंह, डीएसपी कुलदीप सिंह सहित गांवों के प्रबुद्धजन, आस-पास के गांवों के पंच-सरपंच, बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।