पलवल : पूरा देश तिरंगे के रंगों में रंगा, सभी शहीदों को याद कर किया नमन:गुर्जर

WhatsApp Channel Join Now
पलवल : पूरा देश तिरंगे के रंगों में रंगा, सभी शहीदों को याद कर किया नमन:गुर्जर


पलवल : पूरा देश तिरंगे के रंगों में रंगा, सभी शहीदों को याद कर किया नमन:गुर्जर


पलवल : पूरा देश तिरंगे के रंगों में रंगा, सभी शहीदों को याद कर किया नमन:गुर्जर


पलवल : पूरा देश तिरंगे के रंगों में रंगा, सभी शहीदों को याद कर किया नमन:गुर्जर


पलवल : पूरा देश तिरंगे के रंगों में रंगा, सभी शहीदों को याद कर किया नमन:गुर्जर


पलवल : पूरा देश तिरंगे के रंगों में रंगा, सभी शहीदों को याद कर किया नमन:गुर्जर


पलवल, 15 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि आज हर गली, हर मोहल्ले में तिरंगा है। हर घर-हर दफ्तर में तिरंगा है। हर वाहन, हर हाथ में तिरंगा है। पूरा देश तिरंगे के रंगों में रंगा है। पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा है। इस दिन के लिए मां भारती के न जाने कितने ही सपूतों ने अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। इसी दिन के लिए असंख्य देश भक्तों ने कष्ट झेले और यातनाएं सहीं।

मंगलवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर ध्वजारोहण किया तथा परेड की टुकड़ियों का निरीक्षण कर भव्य परेड की सलामी ली। उन्होंने राष्ट्रीय पर्व के मौके पर सभी जिलावासियों को बारम्बार बधाई दी।

उन्होंने इस पावन अवसर पर सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम परिसर में स्थित शहीद स्मारक तथा शिलाफलकम पर पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि सहित उपस्थिति ने पंच प्रण शपथ भी ली।

गुर्जर ने कहा कि पिछले दो साल से हम सब आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे थे। इस महोत्सव के समापन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरू किया है। 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर शुरू किए गए, इस अभियान में देश के हर गांव व हर शहर की मिट्टी इक्ठ्ठी की जा रही है। आजादी के आंदोलन की पहली चिंगारी 10 मई 1857 को हरियाणा के अम्बाला से फूटी थी। इस आंदोलन के बलिदानियों की देश भक्ति से हमारी युवा पीढियां प्रेरणा हासिल करें, इसके लिए अम्बाला छावनी में शहीदी स्मारक बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सुशासन से सेवा के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते पूरे हरियाणा और हरेक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए काम किया है। इस अवसर पर डीसी नेहा सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीश जिंदीया, एसपी लोकेंद्र सिंह, एएसपी जसलीन कौर सहित अन्य विभागीय अधिकारी व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन

Share this story