पलवल: सरकार आमजन के आवागमन की सुविधा को सुगम बनाने के लिए निरंतर कार्यरत: दीपक मंगला
पलवल, 11 मार्च (हि.स.)। विधायक दीपक मंगला ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार आमजन के आवागमन की सुविधा को सुगम बनाने के लिए निरंतर कार्यरत है। केएमपी, केजीपी, मुंबई-बडौदरा एक्सप्रेस-वे, राष्टीय राजमार्ग-19, रेल कॉरिडोर आदि इसी के उदाहरण हैं। विधायक दीपक मंगला सोमवार को पलवल शहर के वार्ड नंबर-25 में सडक़ मार्गों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि लोगों के आवागमन में समय की बचत हो और उन्हें जाम की समस्या से निजात मिले, इसके लिए सरकार ने राष्टीय राजमार्गों पर ऐलिवेटिड पुल, व्हीकल अंडरपास, पुल और रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण करवाए। इनके निर्माण से आज लोग घंटों के सफर को चंद मिनटों में तय कर रहे हैं। विधायक दीपक मंगला ने सोमवार को एक करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से बनने वाले दो सडक़ क्रमश: सोहना मोड़ से लेकर हथीन चौकी तक तथा कमेटी चौक से लेकर सेक्टर-2 चौक तक के मार्गों और करीब एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सेक्टर-2 के विभिन्न चार सडक़ मार्गों के विधिवत शिलान्यास किए।
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि इन सडक़ मार्गों के बनने से यहां के स्थानीय लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी। निश्चित रूप से लोगों का आवागमन सुगम होगा। किसी भी विकास कार्य को पूर्ण करवाने में धनराशि की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर वार्ड नंबर-31 के पार्षद हरिकिशन तेवतिया, वार्ड नंबर-25 की पार्षद रेखा, ब्लॉक पंचायत समिति पलवल के चेयरमैन भगत सिंह घुघेरा, मुकेश सिंगला, नगर परिषद के वाइस चेयरमैन मनोज बंधु, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला, मेघश्याम शर्मा, पार्षद रिंकू, भक्ति, अनिल गोसांई, रामी बैंसला, यशपाल, नगर परिषद के कनिष्ठï अभियंता सोनपाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।