पलवल: कतार के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का फायदा पहुंचाना सरकार का ध्येय:मंगला
पलवल, 27 अक्टूबर (हि.स.)। सरकार की ओर से क्रियान्वित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का आमजन मानस लाभ उठा रहे हैं। सरकार का ध्येय है कि पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की समस्त लाभकारी योजनाओं का फायदा पहुंचे। यह वक्तव्य शुक्रवार को विधायक दीपक मंगला ने होडल विधानसभा क्षेत्र के गांव करमन में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर उनके साथ होडल के विधायक जगदीश नायर तथा भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया और एसडीएम रणवीर सिंह सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा उठाई गई सरकार की योजनाओं के लाभों को भी गिनाया। इसके पश्चात विधायक दीपक मंगला ने होडल विधानसभा क्षेत्र के अन्य गांवों नामत: सौंदहद, गोडोता व पेंगलतू में भी लोगों के साथ संवाद कर समस्याओं का निवारण किया।
जनसंवाद के दौरान विधायक दीपक मंगला ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधे बात की और लाभार्थियों ने सरकार की योजना के माध्यम से प्राप्त किए फायदे के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। विधायक दीपक मंगला ने कहा कि जन संवाद पोर्टल पर प्राप्त होने वाली सभी समस्याओं का मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं निगरानी कर उनका तत्परता के साथ समाधान करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आहवान किया कि वह सरकार की योजनाओं का निर्बाद रूप से लाभ उठाने के लिए परिवार पहचान पत्र जरूर बनवाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि योजना के प्रत्येक लाभपात्र व्यक्ति को लाभान्वित किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। देरी होने पर संबंधित विभाग का अधिकारी जिम्मेवार होगा।
इस अवसर पर सौंद के सरपंच पंडित तुहीराम, पंडित बूचा, मेंबर बीर सिंह, राकेश, जनक दुलारी, विजयपाल थानेदार, गयालाल, बीरेंद्र नंबरदार, सुनील सहित गांवों की महिलाएं, बुजुर्ग व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।