पलवल: अंतिम पायदान पर खडे़ वंचित को लाभ देना सुशासन का लक्ष्य: मूलचंद शर्मा

पलवल: अंतिम पायदान पर खडे़ वंचित को लाभ देना सुशासन का लक्ष्य: मूलचंद शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: अंतिम पायदान पर खडे़ वंचित को लाभ देना सुशासन का लक्ष्य: मूलचंद शर्मा


पलवल, 25 दिसंबर (हि.स.)। सुशासन दिवस केवल एक दिवस नहीं अपितु यह एक संकल्प का दिन है, हमें वर्ष भर अपने देश व प्रदेश की उन्नति की दिशा में अपना अहम योगदान देने के लिए कृत संकल्प रहना चाहिए। जनता का हित सरकार का प्रथम उद्देश्य है। समाज के अंतिम, पीडित व वंचित व्यक्ति को लाभ देना सुशासन का लक्ष्य है। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए सुशासन दिवस के अवसर पर जिला सचिवालय के सभागार में मौजूदगी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए बोल रहे थे।

सुशासन दिवस के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह के मौके पर सरकार की ओर से महिला एवं बाल विकास विभाग की करीब 60 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एंड्रोयड फोन भी वितरित किए। इस अवसर पर पंचकुला में आयोजित हो रहे राज्यस्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल का प्रदेशवासियों के लिए शुभ संदेश के लाइव प्रसारण को भी दिखाया व सुनाया गया।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सभी को भारत रत्न एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्म दिवस के रूप में मनाए जाने वाले सुशासन दिवस की हार्दिक बधाई दी। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का ऑनलाइन कार्य सुगम व सरल हो, इसके लिए उन्हें मोबाइल फोन दिए गए हैं। जिला की करीब 1108 आंगनबाडी वर्कर, 44 सुपरवाइजर और 6 सीडीपीओ को यह मोबाइल फोन की सौगात दी गई है। इस अवसर पर उनके साथ विधायक जगदीश नायर, विधायक प्रवीण डागर, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसलीन कौर, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, एसडीएम नरेंद्र सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण शादाब, नुपुर, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डी.पी. कुलश्रेष्ठ, प्रवीण ग्रोवर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व आंगनवाडी वर्कर एवं सुपरवाइजर और सीडीपीओ मौजूद रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story