पलवल: लड़कियों से छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपियों ने परिवार को पीटा
पलवल , 30 जून (हि.स.)। जिले में बेटियों के साथ बदतमीजी करने का विरोध करने पर घर में घुसकर परिवार के साथ मार पीट कर तोड़फोड करने का मामला प्रकाश में आया है। कैंप थाना पुलिस ने 4 नामजद सहित 20 के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने रविवार को बताया कि रसूलपुर रोड निवासी पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके बड़े भाई की मौत हो चुकी है। जिसके चलते उसकी बेटी भी उसके पास रहती है। भाई की बेटी व उसकी बेटी किसी निजी कार्य से बाजार जा रही थी। उसी दौरान रास्ते में पड़ोसी कमल, खुशहाल व रोहित ने उनका रास्ता रोक लिया और बदतमीजी करते हुए उनके साथ झगड़ा करने लगे।
इसकी जानकारी मिलने पर वह स्वंय वहां पहुंचा और समझाने लगा। लेकिन आरोपी युवक उसके साथ भी बदतमीजी करते हुए गाली-गलौज करने लगे और उसे धमकी देकर वहां से चले गए। आरोप है कि कुछ देर बाद उक्त तीनों युवक अपने साथ राहुल नामक युवक सहित 15-20 अन्य लड़कों को लेकर उसके घर व दुकान पर आ गए। आरोपियों के अपने हाथों में लाठी, डंडा, देसी कट्टा व कुल्हाड़ी लिए हुए थे। जिन्होंने आते ही उस पर व उसके परिवार के लोगों परहमला बोल दिया।
जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते आरोपियों ने उन्हें घायल कर दिया। अरोपियों से बचने के लिए पीड़ित ने अपने परिवार के लोगों को कमरे में बंद कर लिया। जिसके बाद आरोपियों ने उनके मकान व दुकान के सामान को बुरी तरह तोड दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
जिसकी सूचना 112 पर पुलिस को दी गई, सूचना मिलने पर पुरलिस मौके पर पहंच गई। झगड़े में परिवार के 4 लोग घायल हो गए है। पुलिस ने घायल की शिकायत पर 4 नामजद सहित 20 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करआरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।