एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत जिला पलवल में पहुंचा तेलंगाना का प्रतिनिधि मंडल

एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत जिला पलवल में पहुंचा तेलंगाना का प्रतिनिधि मंडल
WhatsApp Channel Join Now
एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत जिला पलवल में पहुंचा तेलंगाना का प्रतिनिधि मंडल


एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत जिला पलवल में पहुंचा तेलंगाना का प्रतिनिधि मंडल


पलवल, 10 जनवरी (हि.स.)। भारत सरकार के एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत तेलंगाना राज्य से पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल अपने चार दिवसीय (8 से 11 जनवरी) हरियाणा दौरे के तहत बुधवार को पलवल पहुंचा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर आरंभ किए गए एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की अवधारणा के माध्यम से विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों के बीच पारस्परिक समझ को बढ़ावा देना है।

इस दौरान पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय व हरियाणा सरकार के समन्वय से तेलंगाना के प्रतिनिधिमंडल में शामिल 6 सदस्यों ने बुधवार को पलवल की ब्राह्मण धर्मशाला में पलवल नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-20, 21, 22 व 23 में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में रथ यात्रा का अवलोकन किया और योजनाओं के लाभार्थियों से वार्तालाप किया। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के चंडीगढ़ क्षेत्र के निदेशक विवेक वैभव, जिला परिषद क उप सीईओ एवं बीडीपीओ प्रदीप कुमार, नगर परिषद के चेयरमैन डॉ यशपाल,भाजपा नेता मुकेश सिंगला भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story