पलवल: पिकअप की टक्कर से किशोर की मौत, मुकदमा दर्ज

पलवल: पिकअप की टक्कर से किशोर की मौत, मुकदमा दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: पिकअप की टक्कर से किशोर की मौत, मुकदमा दर्ज


पलवल, 31 दिसंबर (हि.स.)। रविवार को नेशनल हाईवे-19 पर अलावलपुर चौक के निकट पिकअप गाड़ी की टक्कर से पैदल चल रहे किशोर की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने युवक को जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है ।

मिली जानकारी अनुसार जेवर (यूपी) के साहब नगर निवासी बीरेंद्र सिंह ने दी शिकायत में कहा कि उसका 17 वर्षीय बेटा राकेश पलवल कैलाश नगर में अपनी बुआ के पास आया था। वह किसी काम से कैलाश नगर से पैदल-पैदल अलावलपुर चौक की तरफ जा रहा था। उसी दौरान दिल्ली की तरफ से आई एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने राकेश को पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि राकेश सड़क पर दूर जाकर गिरा। उसके बाद पिकअप चालक अपनी गाड़ी को लेकर घटना स्थल से फरार हो गया। राहगीरों ने राकेश को घायल अवस्था में उठाकर निजी वाहन का इंतजाम कर उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल पलवल भिजवा दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story