पलवल में विवाहिता की मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 14 अक्टूबर (हि.स.)। पलवल में एक विवाहिता की मौत होने का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर पति, सास और देवरों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि तीन दिन पहले आरोपियों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर मायके से दाे लाख रुपए लेकर आने के लिए कहा था। होडल थाना पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के ऐलमपुर गांव निवासी चरण सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि करीब छह साल पहले उसने अपनी 26 वर्षीय बेटी गुंजन की शादी रेलवे रोड़ होडल निवासी लखविंद्र उर्फ देवा के साथ की थी। शादी में दिए दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं थे। दहेज की मांग को लेकर आए दिन उसकी बेटी के साथ मारपीट करते थे। 10 अक्टूबर को उसकी बेटी गुंजन ने उनके पास फोन किया कि पति लखविंद्र, सास पुष्पा, देवर अंकित व सौरव ने उसके साथ मारपीट की है। आरोपी उससे दाे लाख रुपए लाने के लिए कह रहे हैं। वह अपने भाई के साथ गुंजन की ससुराल पहुंचा तो उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। आरोपियों को समझाने का प्रयास किया तथा गुंजन को साथ भेजने के लिए कहा, परंतु उन्होंने नहीं भेजा। रविवार रात को लखविंद्र का फोन आया कि गुंजन ने फांसी लगा ली है। वह तुरंत गुंजन की ससुराल पहुंचा तो आरोपियों ने कहा कि गुंजन की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। गुंजन के गले पर निशान है। उन्हें शक है कि लखविंद्र, पुष्पा, अंकित और सौरव ने उसकी बेटी गुंजन को फांसी लगाकर हत्या की है। होडल थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने साेमवार काे बताया कि मृतका गुंजन के पिता ने जो शिकायत दी है, उसकी जांच की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story