पलवल : विश्वकर्मा कौशल विवि की छात्रा संध्या चौधरी ने जीता एक लाख का पुरस्कार

WhatsApp Channel Join Now
पलवल : विश्वकर्मा कौशल विवि की छात्रा संध्या चौधरी ने जीता एक लाख का पुरस्कार


पलवल, 5 नवंबर (हि.स.)। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के क्षेत्र में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस बार प्रदेश स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। विश्वविद्यालय की छात्रा सुकनवति उर्फ़ संध्या चौधरी ने हरियाणा दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में कॉम्पीटिशन रागिनी में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए एक लाख रुपये का पुरस्कार जीता। वहीं, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित रत्नावली समारोह में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने सात विधाओं में अवार्ड हासिल किए। जिला स्तरीय समारोह में भी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने योग और सोलो डांस में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने बुधवार को सभी विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया और संध्या चौधरी को एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा की समृद्ध संस्कृति और ब्रज क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत अद्वितीय है, और विश्वविद्यालय के विद्यार्थी इसे नए आयाम दे रहे हैं। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों की पीठ थपथपाई और उन्हें भविष्य में और भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी विश्वविद्यालय की टीम को पुरस्कृत किया।

कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने इन उपलब्धियों के लिए कल्चरल कंसल्टेंट अनिल कौशिक, संगीत शिक्षक डॉ. राजकुमार तेवतिया, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर कुलवंत सिंह तथा तैयारी करवाने वाली पूरी टीम की सराहना की। कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनकी हौसलाफजाई की।

कल्चरल कंसल्टेंट अनिल कौशिक ने बुधवार को बताया कि राज्य स्तरीय रत्नावली समारोह में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने हरियाणवी शॉर्ट फिल्म और हरियाणवी चुटकुले प्रतियोगिता में पहला, रागिनी और नाटक में दूसरा, जबकि मूक अभिनय और हरियाणवी लोकगीत में तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंजलि शर्मा को बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला। संगीत शिक्षक डॉ. राजकुमार तेवतिया ने कहा कि विद्यार्थियों ने पंचकुला समारोह में भी शानदार प्रस्तुति दी है। वहीं, संशबीर डागर ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने सोलो डांस और योग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story