पलवल में बाल मजदूरी पर सख्ती, दुकानों से चार बच्चे छुड़ाए

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 10 जून (हि.स.)। जिला मानव तस्करी निरोधक इकाई ने सोमवार को कैंप थाना क्षेत्र में बाल मजदूरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार काे चार बच्चों को दुकानों से मुक्त कराया। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध), हरियाणा के निर्देश पर विशेष चेकिंग अभियान के दौरान की गई।

इकाई प्रभारी रणजीत सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए टीम ने बच्चों का सरकारी अस्पताल में चिकित्सीय परीक्षण कराया। इसके बाद उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। समिति के आदेशानुसार सभी बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

कार्रवाई के दौरान बच्चों के परिजनों को स्पष्ट रूप से हिदायत दी गई कि भविष्य में बच्चों से कोई भी मजदूरी कार्य न कराया जाए। वहीं, जिन दुकानदारों ने इन बच्चों से काम कराया था, उन्हें भी कड़ी चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में ऐसा दोबारा पाया गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इकाई प्रभारी रणजीत सिंह ने कहा कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना प्राथमिकता है। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि बच्चों को एक सुरक्षित, शिक्षाप्रद और सम्मानजनक माहौल मिले। बाल मजदूरी के खिलाफ हमारी मुहिम लगातार जारी रहेगी। रणजीत सिंह ने आम जनता से भी अपील की कि वे बाल मजदूरी की घटनाओं की सूचना तुरंत संबंधित विभाग या पुलिस को दें, ताकि समय रहते ऐसे बच्चों को बचाया जा सके और उन्हें उचित संरक्षण प्रदान किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story