पलवल: जसवीर हत्याकांड में फरार दो आरोपी गिरफ्तार

पलवल: जसवीर हत्याकांड में फरार दो आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: जसवीर हत्याकांड में फरार दो आरोपी गिरफ्तार


पलवल, 31 जनवरी (हि.स.)। एसटीएफ पलवल की टीम ने विभिन्न मामलों से फरार चल रहे दो बदमाशों को बुधवार को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए बदमाशों पर हत्या व पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने जैसे संगीन मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ ने दोनों बदमाशों को पकड़कर सबंधित थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।

एसटीएफ के डीएसपी यशवंत यादव ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पहले मामले में एसटीएफ की टीम ने जिला मथुरा (यूपी) के देहगांव निवासी इंद्राज को गिरफ्तार किया है। आरोपित इन्द्राज सदर थाना पलवल के दीघोट गांव में हुए जसवीर हत्याकांड की साजिश में शामिल था। यह हत्या वर्ष 2022 में दीघोट गांव में ही की गई थी। इसके अलावा आरोपी पर होडल थाना में भी वर्ष 2011 में हत्या का मुकदमा दर्ज है। आरोपी पर रोहतक के कलानौर में भी मुकदमा दर्ज है। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जिससे उक्त मामलों में के बारे में व उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।

22 मार्च 2022 को दीघोट गांव निवासी जसवीर अपने दो दोस्तों के साथ अपने घर पर मौजूद था। उसी दौरान कार में सवार होकर कुछ युवक आए और उन्होंने आते ही ताबड़-तोड़ गोलियां बरसा दी थीं। गोली लगने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान जसवीर की मौत हो गई थी। दूसरे मामले में एसटीएफ टीम ने हथीन के अंधरोला गांव निवासी बदमाश मुबारिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बागपत में पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से हमला किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी पर बागपत के पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पर बागपत में चार और हथीन में एक मुकदमा दर्ज है। आरोपी को बागपत पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story