पलवल : एसटीएफ टीम ने इनामी बदमाश किया गिरफ्तार

पलवल : एसटीएफ टीम ने इनामी बदमाश किया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
पलवल : एसटीएफ टीम ने इनामी बदमाश किया गिरफ्तार


पलवल, 6 मई (हि.स.)। होडल में हथौड़े से वार कर युवक के हाथ-पैर तोड़ने के मामले में एक साल से फरार बदमाश को एसटीएफ टीम ने सोमवार को गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए के इनाम रखा गया था। उसके कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है। फरीदाबाद में भी उस हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहा है। पुलिस ने सोमवार को उसे कोर्ट से 2 दिन के रिमांड पर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार होडल थाना अंतर्गत करमन गांव निवासी अमरेश कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव के ही अंकित उर्फ भोला पर हथौड़ों से हमला कर हाथ-पैर तोड़ दिए थे। वे उसकी जेब से करीब 12 हजार रुपए निकाल कर ले गए थे। उसे हथियार दिखाते हुए अधमरा छोड़ कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे।

होडल थाना पुलिस ने 19 दिसंबर 2023 को आरोपी अमरेश व उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया था। उसी दिन से अमरेश फरार चल रहा था। इसके चलते आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक साउथ रेंज रेवाड़ी की ओर से 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाए हुए थी।

एसटीएफ टीम को सूचना मिली की आरोपी गुरुग्राम के झारसा गांव में है। एसटीएफ टीम इंचार्ज अनिल छिल्लर ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पता करमन गांव निवासी अमरेश बताया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके खिलाफ फरीदाबाद सेंट्रल थाने में 24 नवंबर 2023 को हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में भी केस दर्ज है। इसकी सूचना संबंधित थाना पुलिस को कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story