पलवल : एसटीएफ ने 10 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा
पलवल, 22 अगस्त (हि.स.)। पलवल में हत्या और हत्या के प्रयास के मामलों में फरार चल रहे दस हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ की टीम ने एक देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर राजस्थान पुलिस ने दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। आरोपी के खिलाफ चांदहट थाने में हत्या के प्रयास और मारपीट कर जाति सूचक गालियां देने के दो मुकदमे भी दर्ज है।
एसटीएफ के डीएसपी यशवंत यादव ने बताया कि उनकी पलवल टीम ने लुलवाड़ी गांव निवासी मोहित को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ भिवाड़ी (राजस्थान) में अवैध हथियार और हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा जिले के चांदहट थाना में हत्या के प्रयास व मारपीट कर जाति सूचक गालियां देने के आरोप में मुकदमा दर्ज है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था। एसटीएफ को सूचना मिली कि इनामी बदमाश मोहित बामनीखेड़ा से सेलोट गांव जाने वाले रास्ते पर अवैध हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा हुआ है।
टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी की पहचान लुलवाड़ी गांव निवासी मोहित के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।