पलवल : युवाओं को प्रोत्सान काे दिए जाएंगे खेल उपकरण
पलवल, 26 अक्टूबर (हि.स.)। खेल विभाग के माध्यम से हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना के तहत राज्य में युवाओं खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केट बॉल, हैंडबॉल, मुक्केबाजी, कुश्ती, जूड़ो व क्रिकेट जैसे खेलों का सामान होगा। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए ग्राम पंचायतों व नगर निकायों को खेल उपकरण प्रदान करना है। यह जानकारी डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शनिवार को दी।
उन्होंंने बताया कि उक्त योजना के तहत ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों को अनुदान पर विभिन्न प्रकार की खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। यह योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 यानी 31 मार्च 2025 तक मान्य रहेगी। इस योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों व नगर निकायों को दिए जाने वाले निर्धारित खेलों के सामान की खरीद निदेशालय पंचकूला द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के गेम प्लान से जिले में विभिन्न प्रकार के खेलों को बढ़ावा मिलेगा। इससे युवाओं को खेल का सामान आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने बताया कि वही ग्राम पंचायतें और शहरी स्थानीय निकाय इस योजना के तहत आवेदन करने के पात्र होंगे, जहां खेल के उचित खेल का मैदान (एफओपी) उपलब्ध होगा।
हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना के तहत वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केट बॉल, हैंडबॉल, बॉक्सिंग, कुश्ती, जूडो और क्रिकेट के खेल उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।योजना के अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायत अपने क्षेत्र में प्रचलित खेल के आधार पर खेल सामान की खरीद प्राप्ति हेतु निर्धारित आवेदन-पत्र संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच के माध्यम से तथा नगर निकाय क्षेत्र से आवेदन पत्र संबंधित वार्ड के मेंबर एवं पार्षद के माध्यम से जिला खेल कार्यालय पलवल में शीघ्र प्रस्तुत करें। आवेदन जिला खेल कार्यालय नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल से प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदकों को आवेदन पत्र के साथ गांव व नगर निकाय क्षेत्र में स्थित खेल मैदान की वर्तमान फोटो भी लगानी अनिवार्य है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।