पलवल में एसपीओ ने साथियों संग डॉक्टर पर किया हमला, फायरिंग का आराेप

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 8 अप्रैल (हि.स.)। एक एसपीओ ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर होटल में खाना खा रहे डॉक्टर पर हमला कर दिया। आरोपियों ने न सिर्फ डॉक्टर के साथ मारपीट की, बल्कि हवाई फायरिंग भी की। पुलिस के मुताबिक, बामनीखेड़ा के अमृता अस्पताल के मालिक डॉ. अनिल पोसवाल ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोसी और सेना से सेवानिवृत्त एसपीओ परमिंदर से पुराना विवाद चल रहा था।

परमिंदर ने पांच हजार रुपए मांगे थे, जो डॉक्टर ने लौटा दिए। इसके बावजूद आरोपी उनसे रंजिश रखने लगा। घटना नेशनल हाईवे पर फुलवाड़ी मोड़ के पास एक होटल की है। डॉ. पोसवाल अपने भाई के साथ वहां खाना खाने गए थे। इसी दौरान परमिंदर अपने साथियों गुच्ची उर्फ सचिन और विक्की के साथ वहां पहुंच गया। आरोपियों ने पहले गाली-गलौच की, फिर मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच परमिंदर ने अवैध हथियार से फायरिंग कर दी।

गोली की आवाज सुनकर होटल में अफरा-तफरी मच गई। डॉ. पोसवाल वहां से निकल चुके थे, लेकिन उनके साथी मौजूद थे। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सदर थाना प्रभारी ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story