पलवल: बाइक सवार युवक पर चलाई गोलियां, हमलावर मौके से फरार

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: बाइक सवार युवक पर चलाई गोलियां, हमलावर मौके से फरार


पलवल, 5 मई (हि.स.)। जिले में पुरानी रंजिश के चलते साेमवार काे एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। अलावलपुर गांव के जतिन उर्फ कल्लू पर दो लोगों ने गोलियां चलाई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार जतिन अपने दोस्त अभय के साथ बाइक पर गांव के अड्डे की तरफ जा रहा था। सरकारी स्कूल के पास अज्जू और अवकाश उर्फ अक्कू बाइक पर सवार होकर आए। जतिन ने उन्हें देखते ही अपनी बाइक गांव की गलियों की तरफ मोड़ दी। ज्योति स्कूल के पास पहुंचते ही अवकाश ने जतिन पर तीन-चार गोलियां चलाई। जतिन बाल-बाल बच गया और घर की तरफ भाग गया। आरोपी बढ़राम गांव की तरफ फरार हो गए।

जतिन ने तुरंत 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया। डॉ. विनोद और चांदहट थाना प्रभारी हरी किशन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वहां से खाली कारतूस बरामद किए। चांदहट पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। पीड़ित जतिन ने शिकायत में कहा है कि आरोपी अवकाश उर्फ अक्कू के खिलाफ पहले भी छह से अधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने जतिन की शिकायत पर अवकाश उर्फ अक्कू व अज्जू के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story