पलवल: तेजधार चाकू से दुकानदार सहित भाई व पड़ोसी पर हमला

पलवल: तेजधार चाकू से दुकानदार सहित भाई व पड़ोसी पर हमला
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: तेजधार चाकू से दुकानदार सहित भाई व पड़ोसी पर हमला


पलवल, 9 फ़रवरी (हि.स.)। पलवल में मोबाइल शाॅप के मालिक पर तीन युवकों ने चाकुओं से जानलेवा हमला करने का मामला शुक्रवार को सामने आया है। हमले में दुकानदार की गर्दन व शरीर पर गंभीर चोट हैं। पीडि़त दुकानदार को बचाने आए पीडि़त के भाई और पड़ोसी को भी हमलावरों ने घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैंप थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार हरि नगर निवासी रजत ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि रसूलपुर रोड पुल के पास उसकी मोबाइल शॉप है। सात फरवरी की रात को करीब साढ़े आठ बजे वह अपनी दुकान से निकल रहा था। इसी दौरान लोहागढ़ गांव निवासी तरुण, अमित व रगवीर वहां आ गए। बचाने आए भाई को भी घायल किया। आरोप है कि तरुण ने उसे पकड़ कर अपने हाथ में लिए चाकू से गर्दन पर पीछे से वार कर दिया। उससे छूटने का प्रयास किया तो आरोपी अनिल ने भी उस पर चाकू से वार कर दिया। पीडि़त के शोर मचाया तो विजय व उसका भाई गुलशन मौके पर आ गए। आरोपितों ने उन पर भी हमला कर दिया। इस हमले को देखकर भीड़ एकत्रित हो गई।

हमलावर धमकी देते फरार हुए। इसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। परिजन दुकानदार व उसके भाई को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। पलवल के कैंप थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडि़त की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि मारपीट के मामले की सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसकी जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story