पलवल: सरपंच व भतीजे को पीटा, पिता-पुत्रों पर एफआईआर दर्ज
पलवल, 21 मई (हि.स.)। पलवल में सरपंच व उसके भतीजे की पिटाई का मामला मंगलवार को सामने आया है। विवाद रायदासका गांव में गली के निर्माण कार्य के बाद बची इंटरलॉक टाइल्स को उठाने पर हुआ। पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति व उसके दो पुत्रों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रायदासका गांव के सरपंच भीम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसने पंचायत की ओर से गांव में इंटरलॉक टाइल्स से गली निर्माण का कार्य चल रहा था। उसने अपने भतीजे धर्मेंद्र को ठेकेदार द्वारा किए जा रहे काम को देखने के लिए भेज दिया। ठेकेदार ने गली का कार्य पूरा कर दिया तो करीब 400 टाइलें मौके बच गई थी। बची हुई टाइलों को उसका भतीजा धर्मेंद्र उठाने लगा तो मौके पर बलजीत व उसका बेटा मुकेश मौके पर पहुंच गए और बची हुई इंटरलॉक टाइल्स को उठाने से मना करते हुए गाली-गलौज कर उसके भतीजे के साथ झगड़ा कर डंडा, मुक्का व थप्पड़ मारे। इसके बाद उसका भतीजा धर्मेंद्र वापस घर आ गया। घटना के बारे उसे (सरपंच को) बताया।
इसके बाद रात के करीब 11 बजे बलजीत के बेटे मुकेश व देवीलाल उसके घर पर आए और उस पर हमला कर दिया। झगड़े का शोर सुनकर पड़ोसी आ गए। पड़ोसी अतर सिंह ने उनका बीच बचाव करा दिया। इसके बाद अगले दिन सुबह पांच बजे मुकेश व देवीलाल बाइक पर अतर सिंह के मकान पर पहुंचे और कहा कि तु बड़ा भीम सिंह सरपंच का हिमायती बनता है। बुला उसे, आज तुझे और उसे मजा चखाते हैं।
आरोपियों ने अतर सिंह को गालियां देनी शुरू कर दी और ईंट उठाकर उसके शीशे के गेट में मारकर शीशा तोड़ दिया। आरोपी धमकी देकर गए है कि यदि सरपंच ने कोई पुलिस कार्रवाई की तो जान से खत्म कर देंगे।
सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि सरपंच की शिकायत पर बलजीत व उसके बेटे मुकेश एवं देवीलाल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।