पलवल: गांव करीमपुर में संत सिरोमणि रविदास भवन को दिया जाएगा भव्य रूप: दीपक मंगला

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: गांव करीमपुर में संत सिरोमणि रविदास भवन को दिया जाएगा भव्य रूप: दीपक मंगला


पलवल: गांव करीमपुर में संत सिरोमणि रविदास भवन को दिया जाएगा भव्य रूप: दीपक मंगला


पलवल , 23 अक्टूबर (हि.स.)। विधायक दीपक मंगला ने सोमवार को पलवल विधानसभा क्षेत्र के गांव करीमपुर में संत रविदास की मूर्ति का अनावरण किया। विधायक दीपक मंगला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संत समाज की धरोहर होते हैं और हमें उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए। वर्तमान सरकार संत व महान पुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों के जन्म दिवस एवं जयंती मनाकर युवाओं को उनके जीवन परिचय से अवगत करवा रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का कार्य हुआ है। इसी के परिणाम स्वरूप आज युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां मिल रहीं हैं। आज युवाओं को सरकारी नौकरी पाने के लिए किसी राजनैतिक व्यक्ति के पास चक्कर नहीं काटने पडते। पिछली सरकारों में सिफारिश के आधार पर नौकरी मिलने से युवाओं में पढ़ाई के प्रति रूचि कम हो गई थी, लेकिन वर्तमान सरकार के कार्यकाल में योग्यता के आधार पर नौकरी मिलने से युवाओं में शिक्षा के प्रति रूझान अधिक बढ़ा है। अब युवा मन लगाकर पढाई कर रहे हैं और सरकारी नौकरी प्राप्त कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर घर नल से जल योजना के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र को पीने का मीठा स्वच्छ पानी मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने एक-एक करके गांवों में वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों से जनता को अवगत करवाया। मंगला ने गांव करीमपुर में बनाए जा रहे रविदास भवन निर्माण हेतु डी-प्लान से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।

केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के प्रतिनिधि देवेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में देश की शाख बढाई है। देवेंद्र चौधरी ने गांव करीमपुर में संत सिरोमणि रविदास भवन को भव्य रूप देने के लिए सांसद कोष से 11 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में संत रविदास ट्रस्ट पलवल के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने विधायक दीपक मंगला व देवेंद्र चौधरी सहित सभी अतिथियों का बडी फूलमाला पहनाकर व पगडी बांधकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, नगर परिषद पलवल के चेयरमैन यशपाल, जिला परिषद पलवल के वाइस चेयरमेन वीरेंद्र सिंह, किसान मोर्चा के अध्यक्ष यशपाल मवई सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story