पलवल : देश के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा संघ: डॉ. धर्मप्रकाश
पलवल, 20 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पलवल में प्रमुख जन गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त निदेशक आयुष (एनडीएमसी) डॉ. धर्मप्रकाश आर्य ने कहा कि संघ देश के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और सनातन धर्म व हिंदुत्व के मूल्यों को समाज में सशक्त करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश को सशक्त और अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने के लिए सज्जन शक्ति को आगे आकर संघ और राष्ट्रवादी संगठनों के साथ मिलकर कार्य करना होगा।
डॉ. धर्मप्रकाश ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने देश की आजादी में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था। समाज और राष्ट्र को मजबूत बनाने के उद्देश्य से ही वर्ष 1925 में डॉ. हेडगेवार द्वारा संघ की स्थापना की गई थी। वर्तमान समय में राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी सज्जन शक्ति पर है, जिसे संगठित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए।
गोष्ठी में प्रांत टोली सदस्य दीपक अग्रवाल ने कहा कि संघ ने समाज की सज्जन शक्ति को संगठित कर समाज परिवर्तन का एक मौलिक और प्रभावी मॉडल प्रस्तुत किया है। संघ के पांच प्रमुख परिवर्तन सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य और स्वदेशी जीवन दृष्टि भारतीय समाज की मूल आवश्यकताओं से जुड़े हैं। उन्होंने क्षेत्रीय भाषाओं और हिंदी को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया।
विभाग प्रचारक वीरभान ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सौ वर्ष की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख नागरिकों ने जिज्ञासा समाधान के लिए प्रश्न रखे, जिनका वक्ताओं ने समाधान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर त्रिलोक कुमार, दीपक, प्रेम कुमार, सतीश, के.पी. सिंह, प्रवीण, राजेश कुमार, पवन शर्मा, गौरव गर्ग, मुकेश कुमार, भारत, निखिल, अतुल मंगला, अनिल मोहन मंगला, उमेश शर्मा, अशोक तंवर, नरेश शर्मा अधिवक्ता, सूरज पांडे, प्रो. रामवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

