पलवल की विवाहिता पर फरीदाबाद में अत्याचार,जीभ से साफ कराए जूते
पलवल, 18 नवंबर (हि.स.)। पलवल में शादी के 14 साल तक पति व ससुराल वालों के अत्याचार से परेशान एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी है। महिला थाने में उसने अपने पति, ससुर, ननद व ननदोई सहित छह के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास, अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने, छेड़छाड़ करने व मारपीट कर घर से निकालने की शिकायत दी। महिला थाना पुलिस ने आरोपियों केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी अनुसार कैंप थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी शादी फरीदाबाद में हुई थी। उसका पति शराबी है और उसके पति व ननदोई के खिलाफ कोर्ट में हत्या का मुकदमा चल रहा है। दोनों अपराधी किस्म के हैं। शादी के बाद आरोपी उसके साथ मारपीट करता तो पंचों ने आगे से ऐसा न करने की बात कह कर मामले को शांत करा देते और वह भी घर बसाने की नीयत से चुप बैठ जाती ।
लेकिन उसका पति उसके साथ अत्याचार करता रहा। पति ने उसके साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए। ससुर भी बुरी नजर रख कर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। इतना ही नहीं उससे जुतों को जीभ से साफ कराते थे। आरोप है कि उसकी ननद व ननदोई हर तीसरे दिन उनके घर आते और उस पर अत्याचार कराते, मारपीट करते।
महिला ने बताया कि उसका भाई आया हुआ था तो भाई के सामने उसके साथ मारपीट कर उसकी चुटिया पकड़ कर फर्स को जीभ से साफ कराने लगे। उसके भाई ने विरोध किया तो उसके व उसके भाई के साथ मारपीट की। पडोस से तीन बदमाशों को बुला कर उसके भाई को लात-घूसों से पीटा व उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला थाना प्रभारी सुशीला ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस केस की कई पहलूओं के आधार पर जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।