पलवल: जीआरपी एसपीओ के खाते से उड़ाए 50 हजार,सीसीटीवी फुटेज खंगाली
पलवल, 29 नवंबर (हि.स.)। पलवल में राजकीय रेलवे पुलिस चौकी होडल में तैनात एसपीओ के बैंक खाते से धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदल कर 50 हजार रुपए निकालने का मामला बुधवार को सामने आया है।
होडल थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने प्राप्त की सीसीटीवी फुटेज में ठग एटीएम से पैसे निकालते हुए दिखाई दे रहे है, उनकी पहचान की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार होडल जीआरपी में तैनात एसपीओ (होडल निवासी) सेवाराम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसे पैसों की जरूरत थी। जिसके लिए वह अपना एटीएम कार्ड लेकर होडल स्थित केनरा बैंक के एटीएम पर पैसे निकालने पहुंचा। उसी दौरान एटीएम रूम में 2 लड़के आए और एटीएम को हैंग करके उसे गुमराह करके उसका एटीएम कार्ड बदल दिया।
जब केनरा बैंक की एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकले तो वह सामने दूसरे बैंक की एटीएम मशीन पर पैसे निकालने पहुंच गया। उसी दौरान उसके मोबाइल फोन में उसके खाते से 49 हजार 999 रुपए कटने का मैसेज आया। मैसेज को देखते ही तुरंत केनरा बैंक के एटीएम बूथ पर वापस पहुंचा और एटीएम बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक कराया।
दो ठग (चोर) वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। उसके बाद उसने मामले की सूचना होडल थाना पुलिस को दी।
होडल थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडित के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर ठगों की पहचान करने में जुट गई। जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।