पलवल : महिला को लिफ्ट देने के बहाने स्कूटी पर बैठाया कर 3 लाख लूटे
पलवल, 7 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग -19 पर मीरापुर चौक के पास से स्कूटी पर लिफ्ट देने के बहाने बुजुर्ग महिला से चालक तीन लाख रुपए से भरे बैग लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने महिला की शिकायत अज्ञात स्कूटी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार चांदहट निवासी कृपा देवी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह 6 दिसंबर को शाम के समय बस स्टैंड से मीरापुर जाने के लिए आई थी। बस स्टैंड पर पीड़िता का बेटा अशोक उसे एक लाख 22 हजार रुपए बैंक से निकालकर देकर गया था। पैसों को पीड़िता ने अपने बैग में रख लिया, बैग में पहले ही एक लाख 80 हजार रुपए रखे हुए थे। पीड़िता के अनुसार बैग में 3 लाख 2 हजार रुपए व एक की-पेड मोबाइल रखा था।
जिसके बाद पैसों को लेकर पीड़िता एक ऑटो में बैठकर राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर मीरापुर चौक पर पहुंची तो वहां ऑटो से उतर गई। शिकायत में कहा है कि वहां पहले से एक स्कूटी सवार व्यक्ति खड़ा हुआ था। जिसने बोला कि मैं आपको मीरापुर गांव में छोड़ दूंगा, क्योंकि हाईवे से मीरापुर गांव दूर है और वहां पैदल ही जाना पड़ता है। पीड़िता जब उसके साथ स्कूटी पर बैठने लगी तो उसने बैग को लेकर स्कूटी में आगे रख लिया।
आरोप है कि स्कूटी को कुछ आगे चलने के बाद उसने रोका और बोला कि दूर एक लड़का खड़ा है, उससे मुझे सौ रुपए लेकर आने हैं, आप यहां उतर जाओ अभी आता हूं और पीड़िता के बैग को स्कूटी पर ले गया। जिसके बाद आरोपी स्कूटी को लेकर पृथला गांव की तरफ फरार हो गया। पीड़िता उसका इंतजार करती रही, लेकिन वह वापस नहीं आया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात स्कूटी सवार के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
गदपुरी थाना प्रभारी राजबीर ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि स्कूटी पर लिफ्ट देने के बहाने बुजुर्ग महिला से चालक तीन लाख रुपए से भरे बैग लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने महिला की शिकायत अज्ञात स्कूटी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।