पलवल: रोड़वेज यूनियन में हुई दो फाड़, हडताल बेअसर

पलवल: रोड़वेज यूनियन में हुई दो फाड़, हडताल बेअसर
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: रोड़वेज यूनियन में हुई दो फाड़, हडताल बेअसर


पलवल, 24 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा राज्य परिवहन के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को हड़ताल की। पलवल में रोडवेज कर्मचारी यूनियन में दो फाड देखने को मिली। जिले में रोडवेज बसों की हड़ताल बेअसर रही।एसकेएस व महासंघ के कुछ कर्मचारी बस स्टैंड परिसर में दरी बिछाकर बैठे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं कुछ कर्मचारियों ने रोडवेज बसें रोजाना की तरह अपने समय पर सभी रूटों पर चलानी शुरू कर दी। विभिन्न रुटों पर चलने वाली अपने समय पर सवारियों को लेकर आती-जाती नजर आई।

सरकार की वादा खिलाफी के चलते हरियाणा रोजवेज कर्मचारी सांझा मोर्चे के आह्वान पर हड़ताल करनी थी। लेकिन जिले में यह हड़ताल कर्मचारियों की आपसी फूट के चलते श्रेय नहीं चढ़ सकी। क्योंकि कुछ यूनियनों ने हड़ताल से किनारा कर लिया था। जिसके चलते पलवल डिपो से समय पर बसों का परिचालन रहा। हरियाणा रोडवेज की हों या प्राइवेट रुटों की बसें हों, सभी सुबह से ही अपने-अपने निर्धारित रूटों पर चलती रही। जिससे यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं हुई। दोनों प्रधानों के नेतृत्व में कुछ कर्मचारियों ने हड़ताल में हिस्सा लेते हुए प्रदर्शन जरूर किया। लेकिन बसों का परिचालन बाधित नहीं हुआ।

जिले डिपो पर महासंघ के जिला प्रधान राजू व एसकेएस के प्रधान जितेंद्र के नेतृत्व में कुछ कर्मचारी बस स्टैंड परिसर में बुधवार को सुबह दरी बिछाकर बैठ गए और हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों का कहना कि वे अपनी मांगों को बार-बार सरकार के समक्ष रख चुके है। लेकिन उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया। जिसके कारण उन्होंने एक दिन का चक्का जाम करने का निर्णय लिया था।

क्या-क्या है मांग

विभाग में बसों की संख्या अनुसार सभी पदों पर पक्की भर्ती करके कर्मचारियों की संख्या पूर्ण करें।

1992 से 2003 के बिच लगे कर्मचारियों को एक मुश्त जवाईनिंग तिथि से पक्का करने।

सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करे।

हरियाणा के युवाओं को हरियाणा कौशल रोजगार निगम भंग कर पक्का स्थाई रोजगार दे।

सभी कर्मचारियों को एल टी सी का लाभ दें।

बसों में फोग लाइट लगवाई जाए ।

हिट एंड रन एवं रोड सेफ्टी बिल जैसे काले कानून जो सरकार आम चालकों पर थौंप रही हैं तूरंत अध्यादेश वापिस ले ।

रोडवेज नेताओं ने कहा हरियाणा सरकार द्वारा केंद्र की तर्ज पर क्रषि विधेयक बिल 2021, बिजली विधेयक बिल 2019, रोड शैफटी बिल 2016, हिट एंड रन 2023 तूरंत प्रभाव से वापिस ले।

हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story