प्रधानमंत्री के दाैरे से पहले पलवल में ट्रेफिक रूट बदले

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री के दाैरे से पहले पलवल में ट्रेफिक रूट बदले


पलवल, 30 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक अक्टूबर को जिले में आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना दिखाई दे रहा है। आम नागरिकों को इस दौरान कोई दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्ट कर दिए है, क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक भारी व छोटे वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।

जिला पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान ने सोमवार बताया कि एक अक्टूबर को सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक जिला पलवल की सीमाएं सभी प्रकार के भारी एवं छोटे वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेंगी। इस दौरान लोग नेशनल हाईवे- 19 का इस्तेमाल करने से बचें । उन्होंने बताया कि जरूरी होने पर आम नागरिकों व वाहन चालकों की सुविधा के लिए पलवल पुलिस ने रूट डायवर्ट किए हैं।

उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्ण बाईपास रोड़ (केएम पी-केजीपी)का प्रयोग करें। दिल्ली व फरीदाबाद से पलवल, कोसी व मथुरा जाने वाले वाहन, मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस-वे के कैली (फरीदाबाद) कट का प्रयोग करते हुए कुंडली -मानेसर पलवल एक्सप्रेस- वे से होते हुए पतवल के अटोहां कट पर उतर कर अपने गंतव्य पर पहुंचें। इसी प्रकार पलवल, कोसी व मथुरा की तरफ से दिल्ली वफरीदाबाद की तरफ जाने वाले वाहन चालक पलवल के अटोहां कट से कुंडली-मानेसर केएमपी एक्सप्रेस-वे से होते हुए मुंबई-वड़ोदरा एक्सप्रेस वे का प्रयोग कर कैली फरीदाबाद कट पर उतर कर अपने गंतव्य पर पहुंच सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story