पलवल को मिली नई सडक़ की सौगात, खेल राज्य मंत्री ने किया शिलान्यास

WhatsApp Channel Join Now
पलवल को मिली नई सडक़ की सौगात, खेल राज्य मंत्री ने किया शिलान्यास


पलवल, 16 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा सरकार में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने पलवल के ईश्वर नगर से किठवाड़ी पुल तक बनने वाली लैंटर रोड़ के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए विधिवत पूजा-अर्चना कर नारियल फोडक़र सडक़ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया और क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात दी। इस रोड के निर्माण पर 91 लाख रुपए की लागत आएगी।

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने शुक्रवार को समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वे लाइन पार के इलाके में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर नगर से किठवाड़ी पुल तक आरएमसी सडक़ के निर्माण से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी और लोगों को आवागमन में होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी। लंबे समय से इस सडक़ की मांग की जा रही थी, जिसे अब सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया है। उन्होंने बताया कि आरएमसी तकनीक से बनी सडक़ अधिक मजबूत, टिकाऊ और लंबे समय तक चलने वाली होगी, जिससे बार-बार मरम्मत की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। खेल राज्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। शहरों और गांवों में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सडक़, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर सडक़ों से न केवल आमजन को सुविधा मिलती है, बल्कि व्यापार, उद्योग और कृषि गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर मनोज रावत, जिला महामंत्री जयराम प्रजापति, वरिष्ठ भाजपा नेता हरेंद्र पाल राणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति और बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story