पलवल बार एसोसिएशन चुनाव में रविन्द्र चौहान ने 177 वोट से जीत दर्ज की

पलवल बार एसोसिएशन चुनाव में रविन्द्र चौहान ने 177 वोट से जीत दर्ज की
WhatsApp Channel Join Now
पलवल बार एसोसिएशन चुनाव में रविन्द्र चौहान ने 177 वोट से जीत दर्ज की


पलवल बार एसोसिएशन चुनाव में रविन्द्र चौहान ने 177 वोट से जीत दर्ज की


पलवल, 15 दिसंबर (हि.स.)। पलवल जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में रविन्द्र चौहान उर्फ टीटू अपने प्रतिद्वंदी दीपक चौहान को करारी शिकस्त देते हुए 177 वोटों से प्रधान पद पर नियुक्त हुए है। वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रम वरिष्ठ उपप्रधान चुने गए। इस मोके समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया।

जिला बार एसोसिएशन के प्रधान पद पर अपनी जीत के बाद रविन्द्र चौहान उर्फ टीटू ने अपनी जीत का श्रेय सभी वकीलों को देते हुए कहा कि यह भाईचारे की जीत है और जो भी बार में वकीलों की समस्याएं हैं। उनका प्रमुखता से समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चाहे चैम्बर की समस्या हो या फिर सीट की सभी का समाधान किया जायेगा। नवनियुक्त प्रधान रविन्द्र चौहान ने कहा कि उन्होंने पहले भी तीन बार प्रधान रहते हुए वकीलों की मांगों को पूरा करने का काम किया था। आगे भी वकीलों की हर मांग को पूरा किया जाएगा।

उपप्रधान पद पर विजयी हुए वरिष्ठ अधिवक्ता और पत्रकार विक्रम वरिष्ठ ने कहा कि उन्हें वकील साथियों ने जो प्यार दिया है वो उसपर खरा उतरेंगे और वकील साथियों की जो भी समस्या हैं। चाहे व्यक्तिगत हो या कोर्ट से सम्बंधित हो सभी की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगे। वहीं जिला अदालत के वरिष्ठ अधिवक्ता बृजमोहन शर्मा ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन के चुनाव पहली बार इतना शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ है और जो भी प्रधान और उपप्रधान के साथ साथ जितने भी वकील साथी जिन पदों पर नियुक्त हुए हैं सभी सुलझे हुए हैं और वकीलों की समस्याओं को भली भांति जानते है। उन्हें उम्मीद है कि सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी वकीलों के हितों की लड़ाई लड़ेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story