पलवल: लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए शुरू की गई है रथ यात्रा: विधायक प्रवीण डागर

पलवल: लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए शुरू की गई है रथ यात्रा: विधायक प्रवीण डागर
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए शुरू की गई है रथ यात्रा: विधायक प्रवीण डागर


पलवल: लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए शुरू की गई है रथ यात्रा: विधायक प्रवीण डागर


पलवल: लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए शुरू की गई है रथ यात्रा: विधायक प्रवीण डागर


पलवल, 10 दिसंबर (हि.स.)। पलवल के गांव बढा में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्वागत में आयोजित किए गए कार्यक्रम में विधायक प्रवीण डागर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि हर एक नागरिक तथा योजनाओं से वंचित रहे व्यक्तियों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के मकसद से इस यात्रा की शुरूआत की गई है।

उन्होंने कहा कि इस रथ यात्रा में सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाई गई हैं, जोकि लोगों को योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित भी कर रहे हैं। इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति की कोई समस्या है तो उसे भी दूर करने का कार्य किया जा रहा है। विधायक प्रवीण डागर ने कहा कि लोगों को अपनी शिकायत का समाधान करवाने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार ने इस रथ यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से घर द्वार पर ही अधिकारियों को भेजा है, ताकि ग्रामीणों की सभी समस्याओं को दूर किया जा सके। इस अवसर पर विधायक ने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया और उज्जवला योजना की पात्र महिलाओं को गैस चूल्हे भी भेंट किए।

इसी क्रम में रविवार को महेशपुर, भुर्जा व मंदपुरी गांव में भी रथ यात्रा के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किए गए। गांव महेशपुर में खंड शिक्षा अधिकारी मामराज रावत तथा भुर्जा व मंदपुरी में बीडीपीओ प्रवीण कुमार ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर उपस्थिति को संकल्प शपथ दिलाकर स्टॉलों का अवलोकन किया तथा उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं को गैस चूल्हे भेंट किए। कार्यक्रमों में मुख्य अतिथियों ने नमो दीदी ड्रोन की कार्य प्रणाली का भी परीक्षण किया। विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम के तहत उत्कृष्टï कार्य करने वाले खिलाडियों, कलाकारों, बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर महेशपुर के सरपंच सुंदर डागर, बढा से वेद, भुर्जा के सरपंच चंद्रपाल, मंदपुरी के सरपंच आजाद सहित गांवों के युवा, महिलाएं, बच्चे, विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story