पलवल : रेलवे ओवरब्रिज रसूलपुर 24 जनवरी को जनता के लिए खुलेगा : कृष्णपाल गुर्जर

पलवल : रेलवे ओवरब्रिज रसूलपुर 24 जनवरी को जनता के लिए खुलेगा : कृष्णपाल गुर्जर
WhatsApp Channel Join Now
पलवल : रेलवे ओवरब्रिज रसूलपुर 24 जनवरी को जनता के लिए खुलेगा : कृष्णपाल गुर्जर


पलवल, 8 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की अध्यक्षता में सोमवार को जिला परिषद विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई, जिसमें उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिये कि रसूलपुर मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य का 24 जनवरी तक तथा बामनीखेडा आरओबी को 10 फरवरी तक पूरा करें। उन्होंने कहा कि रैनीवेल योजना के तहत 84 गांवों से संबंधित पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्य पूरे हो चुके हैं और ग्रामीणों को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है। पीएम आवास योजना शहरी के तहत 310 परिवारों को लाभ दिया जा चुका है तथा 222 कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि स्वनिधि योजना के तहत 2 हजार 480 कार्य पूरे हो चुके हैं। स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत डोर टू डोर कूडा उठाने का काम किया जा रहा है तथा पिछली बैठक में चिन्हित किए गए स्थानों को पूर्ण रूप से साफ करवा दिया गया है।

आंगनवाड़ी केंद्र बन कर तैयार

महिला बाल विकास विभाग की ओर से संचालित 203 आंगनवाडी केंद्रों के भवन तैयार हो चुके हैं। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि आयुष्मान व चिरायु योजना के तहत जिला में अब तक करीब 4 लाख 38 हजार लोगों ने निशुल्क इलाज का लाभ उठाया है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के तहत सभी पात्र व्यक्तियों के कार्ड बनाने सुनिश्चित किए जाएं, ताकि लोगों को इस योजना का अधिकतम लाभ मिल सके।

स्ट्रीट लाइट का काम जल्द पूरा हो

जिला के शहरी क्षेत्र पलवल, होडल व हथीन क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट के कार्य को पूरा करवाया जाए। गांव रामगढ़ में खेल स्टेडियम व हसनपुर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। अत: पीडब्ल्यूडी विभाग इन कार्यों को जल्द पूरा करें। इसी प्रकार गांव घुघेरा में बनाए जा रहे जिला स्तरीय खेल स्टेडियम का कार्य भी जल्द पूरा कर जनता को समर्पित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत जिन गांवों सडक़ें बनाई गई हैं, उन सडकों के दोनो ओर आबादी क्षेत्र में पानी निकासी के लिए नालियां अवश्य बनाई जाएं। जिन गांवों व क्षेत्रों में बिजली की समस्या है वहां तुरंत समाधान किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story