पलवल : जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, तीन मई की हड़ताल में होंगे शामिल

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 23 अप्रैल (हि.स.)। जिले में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों ने बुधवार को विभाग की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कार्यकारी अभियंता को मांग पत्र सौंपा और लगातार दूसरे दिन भी धरने पर डटे रहे।राज्य मुख्य संगठन सचिव योगेश शर्मा ने बताया कि कार्यकारी अभियंता मांगों पर चर्चा करने की बजाय पुलिस में शिकायत की धमकी दे रहे हैं। इसी के विरोध में 11 अप्रैल को एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया था।

उस दिन अधीक्षक अभियंता और कार्यकारी अभियंता कार्यालय से गायब रहे। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में एलटीसी बजट जारी करने का मुद्दा शामिल है। साथ ही कौशल रोजगार निगम के पोर्टल पर पुराने कर्मचारियों के बजाय रिश्तेदारों को जगह दिए जाने का विरोध है। यह मुद्दा होडल के विधायक हरिंद्र रामरतन ने भी ग्रीवांस कमेटी में उठाया था। कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गई, तो 3 मई 2025 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी।

इस दौरान सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन होगा और डीसी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। धरने की अध्यक्षता पब्लिक हेल्थ ब्रांच पलवल के प्रधान रामजीत राणा ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन दीपक ने किया। सर्व कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, सीटू की जिला उर्मिला रावत, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष बलजीत शास्त्री, बिजली बोर्ड यूनियन राज्य उपप्रधान जितेन्द्र सिंह तेवतिया, पलवल ब्लॉक प्रधान राज कुमार डागर, सचिव हरकेश सौरोत, होडल के प्रधान देवेंद्र नंबरदार, हथीन खंड प्रधान प्रेम चन्द सहरावत, सिंचाई विभाग के प्रधान सतपाल करहाना, बी एंड आर विभाग ब्रांच प्रधान सुभाष चंद्र राणा, होडल ब्रांच प्रधान अरूण कुमार, बिजेंद्र चौहान, रणवीर वर्मा व पब्लिक हेल्थ ब्रांच सचिव मजलिस आदि ने संबोधित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story