पलवल: युवती का इलाज कराने के बहाने बुला क्लिनिक संचालक का अपहरण, की मारपीट
पलवल, 21 मार्च (हि.स.)। पलवल में एक निजी क्लिनिक संचालक को युवती का इलाज कराने के बहाने घर बुलाकर बंधक बनाने, मारपीट व लूटपाट का मामला गुरूवार को सामने आया है। कुछ लोग उसका अपहरण कर दूसरे गांव ले गए और वहां पर मारपीट की गई। पुलिस ने थाना हथीन में 8 नामजद सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार होडल निवासी अशोक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह धीरनकी रोड़ पर हथीन में क्लिनिक चलाता है। कोट गांव निवासी जान मोहम्मद का उसके पास आना-जाना रहता था। वह उसके क्लिनिक पर सिरोली गांव निवासी रेहाना को लेकर आया। उसकी तबीयत खराब थी। इसके बाद रेहाना अक्सर दवाई लेने आती रहती थी। उसकी रेहाना से जान पहचान हो गई।
अशोक कुमार ने बताया कि रेहाना उसके पास इलाज के लिए आली मेव गांव निवासी बिलकिस को लेकर आई। उसको उसने दवाई-गोली देकर घर भेज दिया। उन्होंने कहा कि बिलकिस को ज्यादा आराम नहीं है, शाम को घर जाते समय उनके घर आ जाना और बिलकिस को दवाई दे जाना। बिलकिस के घर आलीमेव गांव पहुंचा तो वहां पर बिलकिस व रेहाना दोनों मौजूद मिली।
अशोक ने कहा कि जब परिवार के अन्य लोगों के बारे में पूछा तो कहा कि बाहर गए हुए है। रेहाना दरवाजा बंद करने लगी और बिलकिस ने कहा हमने तुमसे कोई इलाज नहीं कराना। तुम्हें धोखा देकर फंसाने की नीयत से घर बुलाया है। जब तक वह पूरा माजरा समझता तब तक रेहना ने दरवाजा बंद कर दिया और बिलकिस तेज आवाज में चिल्लाने लगी।
इस दौरान बिलकिस के पिता हारुण, मां असमीना, इकबाल, मकमुल, मुन्नु व मख्तार वगैरा आ गए। उन्होंने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट की। उसकी बाइक, जेब में रखे 2800 रुपए, लाईसेंस आदि को लूट लिया। इसके बाद आरोपी आलीमेव से उसे गाड़ी में डालकर सिरौली गांव ले गए। सिरौली गांव में ले जाकर उसके साथ मारपीट कर उसे एक कमरे में बंधक बना लिया। वह किसी तरह उनके चंगुल से निकल कर आया।
हथीन थाना प्रभारी छत्रपाल ने गुरूवार को बताया कि पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।