पलवल: प्रसव के दौरान गर्भवती की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

पलवल: प्रसव के दौरान गर्भवती की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: प्रसव के दौरान गर्भवती की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप


पलवल, 25 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में प्रसव के बाद ज्यादा खून बहने से एक महिला की बामनीखेड़ा गांव स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों व स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सदर थाना पुलिस ने पति की शिकायत पर कार्रवाई कर हुए शव का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

चांदहट गांव निवासी राजू ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी पत्नी मीना गर्भवती थी। रविवार को प्रसव पीड़ा होने पर वह अपनी पत्नी को बामनीखेड़ा गांव स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचा और वहां भर्ती करा दिया। करीब चार घंटे बाद उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। उसे पता चला कि प्रसव के बाद उसकी पत्नी मीना की हालत ज्यादा खराब हो गई है। उसका काफी खून बह गया है और उसे खून चढ़ाया जा रहा है।

आरोप है कि प्रसव के दौरान लापरवाही बरती गई, जिससे मीना का काफी खून बह गया। खून चढ़ाने के बावजूद उसे कोई फायदा नहीं हुआ। जब वह अस्पताल में मौजूद नहीं था, तभी अस्पताल के स्टाफ ने उसकी पत्नी मीना को हॉयर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मीना को हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। आरोप है कि उसकी पत्नी मीना की मौत अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुई है। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

सदर थाना प्रभारी छत्रपाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद जो भी आरोपी होंगे, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, क्योंकि उससे ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story