पलवल: चार माह से लापता नाबालिग को पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद किया

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 4 दिसंबर (हि.स.)। पलवल पुलिस की मिसिंग सेल ने चार महीने से लापता 14 वर्षीय नाबालिग देव चौहान को दिल्ली से सकुशल बरामद कर गुरुवार काे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। लंबे समय से बेटे की तलाश में भटक रहे परिजनों ने देव को देखते ही राहत की सांस ली और पुलिस का आभार जताया।

पुलिस के अनुसार देव चौहान चार माह पूर्व अचानक घर से लापता हो गया था। मामले की शिकायत पर मिसिंग सेल की टीम लगातार उसकी खोज में लगी हुई थी। टीम ने तकनीकी सहायता और लगातार जांच के आधार पर उसके दिल्ली में होने की पुष्टि की और फिर उसे वहां से ढूंढ निकाला।

बुधवार रात को पुलिस देव को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद देव को उसके परिवार के हवाले कर दिया। परिजनों ने पलवल पुलिस की त्वरित कार्यवाही, प्रयास और सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया। नाबालिग देव भी अपने परिवार के साथ घर लौटकर प्रसन्न दिखाई दिया। पुलिस की इस सफलता की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story