पलवल: खेताें से इंजन चोरी करने वाले दो चोर पकड़े
पलवल, 15 जनवरी (हि.स.)। पलवल जिले के हथीन उपमंडल में किसानों के खेतों पर सिंचाई के लिए रखे इंजनों को चोरी करने वाला गिरोह के दो सदस्यों को हथीन थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए पानी के इंजनों के पार्टस भी बरामद किए है।
मिली जानकारी के अनुसार 12 जनवरी 2024 को खिल्लूका गांव निवासी माहुन ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके खेत रखे इंजन को व उसके पड़ोसी किसान गुराकसर गांव निवासी युसूफ के इंजन को चोर चोरी करके ले गए। थाना प्रभारी के अनुसार संबंध में हथीन थाना पुलिस ने पीड़ित किसानों की शिकायतों पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वंय थाना प्रभारी मुकेश ने अपनी टीम का गठन किया और चोरों की तलाश में जुट गए। पुलिस टीम ने इंजन चोरी करने के आरोप में मोहदमका गांव निवासी माजीद व साहिद को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी किए इंजनों के पार्टस अपने साथी भरतपुर (राजस्थान) निवासी साहिल के घर पर छुपाया हुआ है। हथीन थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडित के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर आरोपियों की निशानदेही पर साहिल के घर से चोरी हुए इंजन के स्पेयर पार्टस बरामद कर कब्जे में लेकर आरोपियों से उनके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से और भी चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।