पलवल : लूट का आरोपी पांच साल बाद गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पलवल : लूट का आरोपी पांच साल बाद गिरफ्तार


पलवल, 25 सितंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने करीब पांच साल बाद लूट के आराेपी काे गिरफ्तार किया है। इस मामले में चार आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पांचवां आरोपी पुलिस को पिछले पांच वर्ष से चकमा दे रहा है।

चांदहट थाना प्रभारी मलखान सिंह ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि दस अगस्त 2019 को रसूलपुर गांव निवासी जगबीर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आठ अगस्त की शाम को वह अपनी डयूटी से घर पर आ रहा था। जब वह ताराका व डकौरा के बीच खेतों मे पहुंचा, तो रोड पर कुछ लड़के मिले। जिन्होंने अपनी बाइक उसकी बाइक के आगे लगाकर रूकवा लिया और लोहे के सरियों से वार करके उसके 1500 रुपए व पर्स लूट लिया।

उनमें से एक आरोपी विष्णु निवासी महेशपुर था, जिसको उसने पहचान लिया। जिस पर चांदहट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने मामले में महेशपुर गांव निवासी विष्णु उर्फ मोटा, दीपक उर्फ दुधी को 11 अगस्त 2019 को ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन तीसरे आरोपी सागर उर्फ रावण को गिरफ्तार किया था, चौथे आरोपी कृष्ण उर्फ लीले को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। पांचवें आरोपी कैंप पलवल निवासी कृष्ण उर्फ लीले को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चांदहट थाना पुलिस ने पांचवें आरोपी महेशपुर निवासी कैलाश को 23 सिंतबर 2024 को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story