पलवल: पीएम मोदी राम मंदिर का उद्घाटन अपनी पत्नी के साथ करें- करण दलाल

पलवल: पीएम मोदी राम मंदिर का उद्घाटन अपनी पत्नी के साथ करें- करण दलाल
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: पीएम मोदी राम मंदिर का उद्घाटन अपनी पत्नी के साथ करें- करण दलाल


पलवल, 4 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल ने गुरुवार को विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी को अपनी पत्नी के साथ जाकर करना चाहिए। यदि बिना पत्नी के मंदिर का उद्घाटन किया तो यह अनैतिक हो जाएगा। देश में आने वाला समय लोगों के हित में नहीं होगा।

पूर्व मंत्री करण दलाल ने निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 7 जनवरी को ब्राह्मण धर्मशाला में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। इसमें भाजपा के अनैतिक कार्यों व जिले की समस्याओं पर चर्चा कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कानूनों में बदलाव कर आम लोगों पर अत्याचार बढ़ाने का काम किया है। कानून में बदलाव कर पुलिस को लूट का अधिकार दे दिया। साथ ही उन्होंने कहा अब दो कौड़ी वाले पुलिस के सिपाही लोगों की कॉल रिकॉडिंग सुनेगे।

करण सिंह दलाल ने कहा कि भाजपा ने 9 साल में एक भी ऐसा काम नहीं किया, जिससे लोगों को फायदा हो। यहां तक कि 2014 से पहले कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू कराए गए विकास कार्य भी आज तक पूरे नहीं किए गए हैं। आज भी पलवल में रसूलपुर रोड पर रेलवे लाइन के ऊपर बनने वाला पुल पूरा नहीं हुआ है और न ही घुघेरा में खेल स्टेडियम का निर्माण सरकार पूरा कर पाई है। सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है। लोगों के काम बिना रिश्वत दिए नहीं होते हैं।

पूर्व मंत्री दलाल ने आगे कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण से हमारी संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। राम मंदिर का हिंदू ही नहीं मुस्लिम समाज के लोग भी स्वागत कर रहे हैं। लेकिन अयोध्या में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी पत्नी के साथ जाकर करना चाहिए। यही हिंदू संस्कृति व देश की सभ्यता है। पत्नी के होते ही धार्मिक अनुष्ठान में किसी व्यक्ति का अकेले हिस्सा लेना उसके संस्कार दर्शाता है। प्रधानमंत्री का अकेले श्रीराम मंदिर का उद्घाटन अनीतिज्ञ है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

इस अवसर पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता राजेश्वर गर्ग,नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन केशव देव मुंजाल,नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष चुघ युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश बघेल, पलवल अध्यक्ष निखिल भारद्वाज, महिला जिलाध्यक्ष सविता चौधरी,अनीता भारद्वाज, प्रेरणा कालड़ा, दीप करण दलाल,एसके शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story