पलवल जिला में धरना-प्रदर्शन के लिए स्थान किए निर्धारित
पलवल, 21 फ़रवरी (हि.स.)। पलवल जिले में धरना-प्रदर्शन और आंदोलन करने के संदर्भ में संबंधित स्थानों को निर्धारित किया है। इसके अलावा जिला के अन्य स्थानों पर आंदोलन या धरना प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह जानकारी जिलाधीश नेहा सिंह ने बुधवार को दी।
उन्होंने बताया कि पलवल में धरना प्रदर्शन करने के लिए हुड्डा ग्राउंड, सेक्टर-2 का स्थान निर्धारित किया गया है। इसके अलावा उपमंडल होडल के लिए नई अनाज मंडी होडल तथा उपमंडल हथीन के लिए लघु सचिवालय हथीन के सामने राजस्व कॉलोनी हथीन का खुला मैदान निर्धारित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।